पर्यावरण संरक्षण ही विश्व कल्याण का एकमात्र है उपाय – डॉ. माधवेंद्र झा

कड़ामा कॉलेज में कॉल फॉर आईडिया फॉर लाइफ इनीशिएटिव विषयक समीक्षात्मक कार्यशाला आयोजित

आलमनगर ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कॉल फॉर आईडिया फॉर लाइफ इनीशिएटिव विषयक समीक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय अभिभावकों के बीच प्रारंभ हुआ। राष्ट्रगान से प्रारंभ कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के शैक्षिक परिषद के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा ने बहुमूल्य विचार रखें तथा खासकर छात्र-छात्राओं को अपने जीवन शैली में बदलाव लाने का भरसक प्रयास किया। संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु उपस्थित जनसमूह को उद्वेलित करते हुए संकल्प दिलवाया। बढ़ते क्रम में प्रधानाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 नवंबर 2021 को ग्लासगो में पर्यावरण के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए जीवन शैली की अवधारणा पेश की जिसमें व्यक्तियों एवं संस्थाओं के वैश्विक समुदाय से पर्यावरण की रक्षा हेतु विवेकहीन और विचार विनाशकारी उपभोग की वजह सचेत और जानबूझकर उपभोग की दिशा में जीवन को एक अंतरराष्ट्रीय जन आंदोलन के रूप में चलने का आवाहन किया। जीवन हर किसी पर व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य डालता है वह जैसा जीवन जिए जो पृथ्वी की रक्षा करें। ऐसे जीवन शैली का पालन करने वालों को टॉप प्लेनेट के रूप में मान्यता दी जाती है।


बढ़ते क्रम में डॉक्टर झा ने कहा की जीवन शैली को सजाना और संवारना कोई असंभव कार्य नहीं है। एक बार में एक कदम बढ़ाकर और रोजाना एक बदलाव करके हम अपने जीवन शैली को बदल सकते हैं और पर्यावरण के अनुकूल समाज में जागरूकता अभियान चला सकते हैं। निरंतर 21 दिनों का प्रयास हमारे जीवन शैली को ही नहीं बल्कि विश्व के जीवन शैली को बदल सकता है बढ़ते क्रम में मिशन लाइफ 2022 जो आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ा है उसमें यदि स्वच्छ भारत के बैनर तले स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, स्वच्छ सागर, स्वच्छ मिट्टी एवं स्वस्थ वातावरण को संतुलित करने का हम प्रयास करें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन मानक के अनुसार संपूर्ण विश्व भयंकर त्रासदी से बच सकेगा। डॉ झा ने कहा हमारे छात्र-छात्राओं को अपने विचार http.ideas life.in पर भेजना है। उत्कृष्ट के आधार पर 7 सितंबर 2024 को स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कई टिप्स दिए जिसमें छात्र-छात्रा उत्साहित एवं रोमांचित दिखे। कार्यक्रम के दौरान मौके पर‌ डॉ सिप्पू झा, डॉक्टर चंद्रशेखर मिश्र प्रोफेसर प्रेमनाथ आचार्य, पीटीआई नेहरू प्रसाद चौधरी, अल्का कुमारी, मौसम कुमारी, तारा कुमारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।