पोषण माह में शिशुओं के लिए आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी दी गई

फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता

चांडिल : टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी प्लस प्रोजेक्ट और महिला बाल विकास परियोजना की समन्वय से चांडिल प्रखंड सभागार में पोषण माह व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा सिन्हा, पयवेक्षका श्रीमती सुमित्रा मुंडा, श्रीमती दानगी सोरेन, श्रीमती अलका इंदवार उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा 6 माह के शिशु को अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा जन्म से पांच साल तक शिशुओं की देखरेख करने की आवश्यकता है। पोषण स्वस्थ जीवन शैली का आधार है, इस समय आवश्यक पोषण तत्वों का सेवन शामिल है जो हमारे शरीर को ईंधन देते हैं और विभिन्न शारीरिक कार्यों का विकास करते हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा सिन्हा ने कहा कि पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषण क्षेत्र में दो साल उम्र तक बच्चों के पोषण में विशेष ध्यान देने के लिए प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो द्वारा पोषण संबंधी जानकारी दी गई और सुपोषण पुस्तिका का वितरण किया गया। इस अवसर पर मानसी प्लस प्रोजेक्ट के ब्लॉक ऑर्डिनेटर श्रीमती दानगी सोरेन, मानसी मित्र सुंदरलाल भूमिज, अमित कुमार बेहरा, श्रीमती पार्वती महतो, श्रीमती बिना पानी महतो, सुश्री रश्मि तंतुबाई, आंगनबाड़ी सेविका, धात्री माताएं व ग्रामीण उपस्थित थे।