परिषदीय विद्यालयों में तेजी से हो रहा है मूल्यांकन कार्य

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में स्थानीय विकास खंड में खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित वर्मा के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से हो रहा है । विकास खंड के समस्त संकुल केंद्रों पर पांचवीं की परीक्षा पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो रहा है। इसी क्रम में गुन्नौर न्याय पंचायत में लगभग दर्जन भर विद्यालयो की परीक्षा पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है।
खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित वर्मा के निर्देशन एवं नोडल संकुल शिक्षक विवेक मिश्रा एवं प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव के देखरेख में संकुल केन्द्र गुन्नौर पर परीक्षा पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुचिता पूर्वक तेजी से हो रहा है जिसमें संकुल शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक सत्य कुमारी सिंह निर्मल कुमार प्रीति तिवारी राम बहादुर उमेश कुमार विश्वकर्मा और अन्य शिक्षक शामिल हैं।
नोडल संकुल शिक्षक विवेक मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो गया है शासन के मंशानुरूप 31मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा ।