सबल राष्ट्र के लिए भारत के भविष्य बच्चों को स्वस्थ निरोग रखने का दायित्व सभी निभाएं

*राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन हुआ सम्पन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। सबल राष्ट्र के लिए भारत के भविष्य बच्चों को स्वस्थ निरोग रखने का दायित्व सभी मिलकर निभाये। खासकर अभिभावक इस दिशा में विशेष ध्यान दें। उक्त बातें सीडीपीओ हरहुआ दिलीप केशरी ने व्यक्त की।
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हरहुआ विकास खंड के गोसाईपुर मोहाव में पोषण मेला एवं अहमदपुर में बच्चों का अन्न प्रसन्न कराया गया। गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया गया।
गोसाईपुर मोहाव में पोषण मेला में छः माह के आरव और दिव्या का अन्न प्रसन्न करते हुए सीडीपीओ हरहुआ ने कहा कि सुपोषण हर बच्चे का अधिकार है। गर्भवती महिला धनश्री और सुषमा का पोषण पोटली द्वारा गोद भराई की गयी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनुराधा मौर्य,
आभा रानी त्रिपाठी मुख्य सेविका, चंद्र तारा देवी मुख्य सेविका उपस्थित रही।
अहमदपुर में बेदान्ता नंदघर में ममता संस्था की ओर से बच्चों का अन्न प्रसन्न कराया गया। कोऑर्डिनेटर प्रीति श्रीवास्तव, आगनबाड़ी सबिता यादव, सहायिका हीरा उपस्थित रही।

Leave a Reply