सत्र नियमितीकरण को ले विभिन्न कोर्सों की परीक्षा का हो रहा है संचालन

स्नातक पार्ट टू और पार्ट थ्री की परीक्षा आठ और नौ से होने की संभावना

मधेपुरा ।

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में सत्र नियमितिकरण और राजभवन के निर्देश के अनुसार विभिन्न कोर्सों की परीक्षा चल रही है। कई कोर्स की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। स्नातक पार्ट टू और पार्ट श्री 2024 के छात्रों की परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए परीक्षा विभाग की तैयारी तेज हो गयी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शशि भूषण ने बताया कि स्नातक पार्ट टू और पार्ट थ्री की परीक्षा साथ साथ चलेगी।

स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आठ जून से और स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा नौ जून से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुलपति से अनुमति मांगी गयी है। अनुमति मिलते ही तिथि और परीक्षा केंद्र की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्य
किये जा रहे हैं। स्नातक के दोनों खंडों की परीक्षा एक दिन के अंतराल पर आयोजित की जाएगी। दोनों खंडों को मिलाकर करीब 90 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए तीनों जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।