मजदूरों को शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता:- रामा पांडेय

सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता जगन्नाथपुर दैनिक समाज जागरण

गुवा 22फरवरी 2023- एमडीओ (निजीकरण) लाने के विरोध में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने श्रमिकों की बैठक करते हुए कहा कि सेल गुवा के एमडीओ के खदान कार्य नहीं करायी जानी चाहिए। सेल गुवा प्रबंधन गुवा सेल में टेक्निकल एवं नन टेक्निकल पदो का बहाली निकाल जल्द भरे जाने की अपील की है।गुवा सेल की स्थायी बहाली में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिया जाए ।

सेल, गुवा के द्वारा सीएसआर के तहत अपने पेरिफेरल क्षेत्र में समुदायिक विकास के लिए सुनिश्चित बजट का प्रावधान किया जाए। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ अध्यक्ष रामा पाण्डेय ने सेल गुवा प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए सख्त लहजे में एमडीओ ( निजीकरण) को वापस लेने की बात रखी है। उन्होंने बैठक मे कहा कि मजदूरों को शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन के दर्जनों महिला पुरुष बैठक में शामिल देखे गए।