सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता जगन्नाथपुर दैनिक समाज जागरण
गुवा 22फरवरी 2023- एमडीओ (निजीकरण) लाने के विरोध में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने श्रमिकों की बैठक करते हुए कहा कि सेल गुवा के एमडीओ के खदान कार्य नहीं करायी जानी चाहिए। सेल गुवा प्रबंधन गुवा सेल में टेक्निकल एवं नन टेक्निकल पदो का बहाली निकाल जल्द भरे जाने की अपील की है।गुवा सेल की स्थायी बहाली में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिया जाए ।
सेल, गुवा के द्वारा सीएसआर के तहत अपने पेरिफेरल क्षेत्र में समुदायिक विकास के लिए सुनिश्चित बजट का प्रावधान किया जाए। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ अध्यक्ष रामा पाण्डेय ने सेल गुवा प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए सख्त लहजे में एमडीओ ( निजीकरण) को वापस लेने की बात रखी है। उन्होंने बैठक मे कहा कि मजदूरों को शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन के दर्जनों महिला पुरुष बैठक में शामिल देखे गए।
- कोडिंयुक्त कपसिरप के साथ युवक गिरफ्तार, भेज़ा जेलसुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा सहरसा: सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा राज थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को भवरा गांव से कोडीन कपसिरप रखे होने की सूचना मिलने पर सोनवर्षा पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर विधीवत जांच किया तो घर में रखे 34 पीस कोडिंयुक्त कपसिरप…
- पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 9 लोगों ने किया नामांकनदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) 11 नवंबर 2024 सोमवार को प्रखंड कार्यालय नबीनगर में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए कुल 9 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि मझियावा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मंजीत कुमार, बरियावां से राकेश सिंह,सिमरी…
- नबीनगर के सोनपुरा से एक शराबी गिरफ्तारदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) 11 नवंबर 2024 नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर के वार्ड 6 सोनपुरा से शराब के नशे में एक व्यक्ति काे गीरफ्तार किया गया है। गश्ती के दौरान ए एस आई महादेव विद्यार्थी एवं सशस्त्र बल ने ग्राम सोनपुरा से नशे के हालत में शीलवंत तिवारी पिता गणेश…
- रोजगार सहायक से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारी को सौपा ज्ञापन,स्थानांतरण की रखी मांगबड़वारा विकासखंड के विलायत खुर्द ग्राम पंचायत में पिछले 15 वर्षों से पदस्थ रोजगार सहायक राकेश दाहिया के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर दाहिया के स्थानांतरण की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि दाहिया व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते पात्र…
- आवले के वृक्ष की पूजा कर मनाया इच्छा नवमी का त्यौहारजैतहरी। अंवला नवमी का त्यौहार महिलाओं के द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें महिलाओं ने आवले के वृक्ष की पूजा कर वही पकवान बनाया और साथ ही आसपास मौजूद लोगो को प्रसाद भी बांटा. इसके बाद पूरा दिन वृक्ष के नीचे बैठकर कीर्तन भजन किया। कहते हैं कार्तिक मास में इच्छा नवमी…