*14 प्रकार के जाँच,62 तरह की दवाओं संग टेलीमेडिसिन परामर्श का जनता को मिलेगा अब लाभ।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य इकाई का नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस करवाया जा रहा है जिसमें वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भैठौली हरहुआ का आज एक्सटर्नल असेसमेंट सम्पन्न हुआ।
आज सेआयुष्मान आरोग्य मंदिर भैठौली में अब 14 प्रकार की जांचों से लेकर 62 प्रकार की दवाएं से लेकर टेलीमेडिसिन परामर्श सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।
एक्सटर्नल असेसमेंट में डॉ0 अंजु पूनिया, डॉ0 इस्माईल शेख, डॉ0 तनवीर ,पीएचसी हरहुआ प्रभारी डॉ0 संतोष कुमार, एचईओ सतीश गुप्ता, बीपीएम बसंतलाल, बीसीपीएम,हेल्थ सुपरवाइजर,
प्रधान रश्मिता सिंह व सीएचओ दिनेश सैन,मनोज मेहरा,गौरव शर्मा,शशिकांत,पल्लवी,साधना,रोशनी,मोनिका,शालिनी सिंह,बजरंग सिंह, श्वेता शर्मा और एएनएम सुनीता देवी, ममता कुमारी ,देव स्मिता,सीमा, गुंजा, ज्योति ,सपना,नीतू ,विद्या व आशा संगिनी मीना देवी, पंचायत सहायक अंजली सिंह,आंगनबाड़ी शिप्रा सिंह
शामिल रहे। आये चिकित्सक टीम का हरहुआ पीएचसी परिवार के तरफ से स्वागत किया गया। प्रमुख रूप से फार्मासिस्ट राकेश कुमार ,कार्यालय सहायक पंकज सिंह ने सहयोग किया।