महाधरना कार्यक्रम में उत्साहवर्धक भागीदारी के लिए फैक्टनेब ने किया क्रांतिकारी अभिवादन

पटना।

बिहार राज्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले 20 फरवरी 2024 को आयोजित महाधरना कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के उत्साहवर्धक भागीदारी के लिए बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने क्रांतिकारी अभिवादन किया।
डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, प्रधान संयोजक ने कहा कि शिक्षा , संस्थान व संगठन पर लगातार कुठाराघाती हमले, हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन, हमारी मूलभूत समस्याओं, यथा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षाकर्मियों को सम्मानजनक वेतनमान निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान करने, बकाया अनुदान राशि को सुद सहित एक मुश्त भुगतान करने आदि की पूर्ति हेतु हम संयुक्त आन्दोलन के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे ।
समय की नजाकत को समझते हुए माननीय विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह एवं डा.संजीव कुमार सिंह के सार्थक प्रयास से माध्यमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठनों को एक मंच पर लाने में सफल हुए हैं। हम आशा करते हैं कि माननीय विधान पार्षदों का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा ।
फैक्टनेब वैसे तमाम संगठनों और व्यक्तियों से अनुरोध करता है कि तमाम मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर आयें। उन्होंने कहा कि हम अपने महाविद्यालय, जिला एवं विश्वविद्यालय स्तरीय शाखा से अपील करते हैं कि सभी मतभेदों को भुलाकर सभी संगठनों के प्रतिनिधि से संपर्क करें और समन्वय स्थापित करने का प्रयास करें।साथियों, राज्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन करते हुए शाखाओं का सम्मेलन सह चुनाव अतिशीघ्र कराने का प्रयास करें ताकि मार्च में राज्य सम्मेलन संपन्न कराया जा सके। आपका संगठन निबंधित संगठन है। निबंधन बरकरार रखने हेतु समय पर सम्मेलन अतिआवश्यक है।फैक्टनेब – जिन्दाबाद।
शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी एकता – जिन्दाबाद।