
फारबिसगंज शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा,बाबा श्याम का लगता रहा जयकारा
फारबिसगंज ।
श्याम महिला परिवार फारबिसगंज के द्वारा अपने 14 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को भव्यता से मनाते हुए स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया है। इससे पूर्व फारबिसगंज शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे व पुरुष की उपस्थिति रही।
गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में एक तरफ़ जहाँ बाबा श्याम का जयकारा लगता रहा वहीं दूसरी ओर महिलाओं के द्वारा कलियुग का राजा खाटू नरेश जैसे भजनों की भी शानदार प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलकर स्टेशन चौक सदर रोड पोस्ट ऑफ़िस चौक महाराजा अग्रसेन पथ एस के रोड धर्मशाला चौक से होते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर में समाप्त हुई। निशान यात्रा के उपरांत मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के द्वारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की वर्षा की गई साथ ही साथ पुष्प एवं इत्र की वर्षा बाबा श्याम पर करते हुए भक्तों पर भी किया गया।
कार्यक्रम के बारे में विशेष रूप से बताते हुए सरोज अग्रवाल, चित्रा मित्तल, सुनीता राजगड़िया, रंजना राठी, दीपा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, श्यामा राठी, संगीता अग्रवाल, मीनू चौखानी ने बताया कि यह भर्ती सौभाग्य की बात है कि बाबा श्याम जी के पासे का सिलसिला महिला परिवार के हैं अपना 14वाँ वार्षिक उत्सव मना रहा है एवं इस कार्यक्रम में जो सहयोग समाज का एवं तमाम अन्य संस्थाओं का हम महिलाओं को मिलता है उसके लिए श्री श्याम महिला परिवार तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल पुलिस प्रशासन, नगर थाना, नगर परिषद प्रशासन के द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है वह क़ाबिले तारीफ़ है।
इधर यजमान का दायित्व
कौशल सोमानी – पवन सोमानी ने निभाई वहीं अंगदभूषण दूबे, अभिषेक दूबे, आदित्य दूबे की अगुवाई में अनिल पांडे, देवाशीष पांडे. मुकेश पांडे वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा करा रहे थे।
इस मौक़े पर श्याम महिला परिवार की सरोज अग्रवाल
चित्रा मित्तल दीपा अग्रवाल
संगीता अग्रवाल मधु अग्रवाल
रंजना राठी मधु राठी श्यामा राठी
शांता अग्रवाल सुलोचना धनावत
नीतू अग्रवाल नीता अग्रवाल
संगीता फोगला सुनीता राजगड़िया नीलम डालमिया
राजकुमारी भूपाल सरिता मिश्रा
निर्मला महेश्वरी सुमन लखोटिया
निर्मला अग्रवाल मीनू चौखानी
विद्या धनावत ज्योति अग्रवाल
बबिता अग्रवाल रुचि गोयल
अंजना गोयल बिमला अग्रवाल
अंजना केडिया मुस्तैद दिखी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
राजकुमार अग्रवाल, जयकुमार अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पवन भूपाल, पवन गौतम, कुलदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हरीश गोयल, सुमित अग्रवाल, रितेश चौधरी, गोपाल अग्रवाल, बिनोद सरावगी, श्याम महेश्वरी, मनोहर गौतम, राजकुमार लढ़ा, आलोक अग्रवाल, गणेश गुप्ता, रामकुमार भगत, अजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,सुमन जिंदल की सराहनीय भूमिका रही।