ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण
करमा/ सोनभद्र। विकास खण्ड करमा स्थित हंस वाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही में सरस्वती पूजा,विदाई समारोह के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के प्रबन्धक विनोद मिश्रा ने होली के महत्व और हिंदी के नूतन वर्ष के बारे में बच्चों को बताए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक धर्मेश मिश्र ने बच्चों को होली के इतिहास और इस त्यौहार की महत्ता को समझाते हुए बच्चो को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और प्रहलाद जैसे उदाहरण को बताते हुए कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार जो बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करता हैं।जिसमे शिक्षक सी बी, नीलम, सीमित्री, प्रीति आदि साथ छात्र छात्राएं मौजूद रही।