समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ दानापुर -बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण तेजी से चल रहा है। लेकिन शुक्रवार को सैंकड़ो पीड़ित किसानों ने सिकंदरपुर के पास निर्माण कार्य को रोक दिया है। बिना मुआवजा दिए एलिवेटेड निर्माण कार्य शुरू होने से किसान नाराज थे। जिसके बाद स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र आक्रोशि किसानों से मिलने पहुंचे.किसानों ने विधायक से अपनी समस्या बताते हुए कहा कि एक तरफ जहां रोड निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के नाम पर हमारा घर मकान दुकान सब कुछ तोड़ दिया गया लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है अब हम कहा जाए। आपको बता दे कि बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर मौजा, डुमरी मौजा और बेदौली मौजा के किसान के दर्जनों किसान मुआवजा को लेकर आक्रोशित दिखे। तीनों मौजा में लगभग 200 से ज्यादा किसानों के जमीन को सरकार ने रोड निर्माण को लेकर अधिग्रहण किया है लेकिन अभी तक किसी भी किसान को जमीन का मुआवजा राशि नहीं मिला है और कंपनी के द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है। कई के घर और मकान दुकान सभी कुछ तोड़ दिया जिससे वे लोग अब घर बेघर हो चुके हैं। वही आक्रोशित किसानों से मिलने पहुंचे स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पीड़ित किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और भू अर्जन पदाधिकारी को जल्द से जल्द पीड़ित किसानों की समस्याओं समाधान करते हुए मुआवजा भुगतान करने की बात कही है। सूचना पाकर पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे भू अर्जन पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि मंगलवार को सही नापी करवा कर जल्द ही किसानों के सुविधा अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस मामले में पीड़ित किसान रामेशर सिंह ने बताया कि मेरा घर को बिना नोटिस और बिना मुआवजा का तोड़ दिया गया।अब हम लोग बेघर हो चुके हैं।महीनों बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है इस लिए हम सभी लोग आक्रोशित है। सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सरल प्रक्रिया से मुआवजा दे ताकि हम लोग फिर से अपना घर बना कर कहीं रह सकें। दूसरे किसान देशबंधु सिंह ने बताया कि हम सभी लोग सरकार के विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से बिना मुआवजा दिए बेघर कर रोड में काम लगा दिया गया यह सरासर गलत है। प्रखंड के तीन मौजा के लगभग 200 ज्यादा किसानों का जमीन को अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया लेकिन अभी तक किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिला है।
इसलिए हम सभी लोगों ने रोड निर्माण कार्य को रोक दिया है जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक हम लोग काम नहीं करने देंगे।