दैनिक समाज जागरण
मुस्कान खान
जनपद बिजनौर
बिजनौर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पार्ट-2 एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्वर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ कॉप रेज्ड्यू पार्ट-3 योजनान्तर्गत दिनांक-06 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक बुकिंग किये गये कृषि यन्त्रों अनुदान संख्या 11 व 83 में अनुदान हेतु ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक-17 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे विदुर समागार कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में कृषकों के चयन की प्रकिर्या पूर्ण की जायेगी।
जारी प्रेस नोट में उपकृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी की प्रकिया सम्पन्न करायी जायेगी। ई-लाटरी में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नं० पर एस०एम०एस० के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड करने की अन्तिम तिथि की सूचना दी जायेगी। इसी प्रकार ई-लाटरी में प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नं० पर भी एस०एम०एस० के द्वारा प्रतीक्षा सूची कमांक की सूचना दी जायेगी। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी।
लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी कृषक द्वारा निर्धारित समयावधि में यन्त्र कय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के कम में लाभार्थीयों का चयन किया जायेगा। ई-लाटरी में चयनित न होने वाले समस्त कृषकों को जमानत की धनराशि विभागीय पंजीकरण में अंकित बैंक खातें में निदेशालय स्तर से वापस कर दी जायेगी।
अतः जिन किसान भाईयों ने उक्त योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यन्त्रों अनुदान संख्या-11 एवं 83 की बुकिंग की है वे ई-लाटरी प्रकिया में दिनांक-17 जनवरी 25 को प्रातः 11.00 बजे विदुर सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड बिजनौर में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।