BREAKING NEWS: लोकलाज के भय से युवक ने चाहलारी पुल से घाघरा नदी में कूदकर दी जान

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

रेउसा सीतापुर
रेउसा थाना क्षेत्र में आये युवक पर चचेरी सरहज ने गलत नियत का लगाया आरोप तो समाज में अपनी बेइज्जती के भय से सुबह होते ही सम्पति अपने साले बसन्त पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा को साथ लेकर दोस्त से मिलने की बात कहकर चहलारी घाट पहुंचा।जहां मौका पाते ही सम्पति ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी।सूचना पाकर थानगांव पुलिस और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।स्टीमर के द्वारा युवक का पता लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।मृतक के शिवा 6 वर्ष,अमन 4 वर्ष,शिवानी 2 वर्ष के बच्चे भी हैं।आये दिन घाघरा घाट पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।जिस कारण लोगों ने पुल पर जाली लगाने की मांग की है।