सीवर लाइन में गोबर बहाने पर जब्त कीं पन्द्रह भैंस

आगरा। संचारी रोग नियंत्रण माह के मद्देनजर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। आदेशों के अनुपालन में सीवर लाइन में गोबर बाहने पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई कर बाड़े में बंधी पन्द्रह भैंसों को जब्त कर लिया। कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया। सभी पशुओं को दीवानी स्थित पशु आश्रय स्थल पर रखा गया है। शहर में सीवर सफाई का काम करने वाली बवाक कंपनी द्वारा निगम के अधिकारियों से लगातार शिकायत की जा रही थी कि डेयरी संचालकों के द्वारा सीवर लाइन में जानवरों का गोबर बाहने से सीवर लाइनें चोक हो रही हैं। जिससे गंदगी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह के नेतृत्व में बल्केश्वर आईटीआई सामने स्थित एक बाड़े पर कार्रवाई की गई। बाड़ा स्वामी बब्बन जानवरों के गोबर को सीधे सीवर लाइन में डाल रहा था। इसके कारण वहां पर सीवर लाइन चोक हो जाने से चारों ओर गंदगी फैल रही थी। नगर निगम की टीम ने बाड़े में बंधी सभी पन्द्रह भैंसों को जब्त कर नगर निगम के दीवानी स्थित पशु आश्रय स्थल में पहुंचा दिया है। डेयरी स्वामी के खिलाफ जुर्माना लगाने को कार्रवाई चल रही है। डाक्टर अजय सिंह के अनुसार उक्त डेयरी स्वामी के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद उसने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट