पांचवा एक दिवसीय विशाल बॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। नव युवक स्पोर्टिंग क्लब ग्राम-तिलया पोस्ट-हिनौता, में एक दिवसीय विशाल बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस बालिबाल प्रतियोगिता का समापन समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष एवं नेशनल हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ० लोकपति सिंह पटेल ने किया।
समापन करते हुये डा० लोकपति सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को खेल के प्रति जागृत किया और कहा कि अगर राष्ट्र का विकास करना है तो युवाओं को खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये एवं युवाओं को देश के बेबुनियादी मुद्दों से हटकर शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, गरीबी, रोटी, कपड़ा, मकान व बेरोजगारी की बात करनी चाहिये। युवाओं को राष्ट्रहित में दिये गये महापुरूषों के बलिदान को याद करना चाहिये एवं महापुरूषों द्वारा दिये गये रास्ते पर चलकर लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने की बात करनी चाहिये और अपने संवैधानिक अधिकार के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिये।
इस बालीबाल प्रतियोगिता में अंतर जनपदीय सोलह टीमों ने बढ-चढकर भाग लिया। फाइनल मुकाबला चतरा सोनभद्र व मुसा खाड़ चन्दौली के बीच खेला गया जिसमें चतरा स्पोर्टिंग क्लब सोनभद्र ने फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता टीम की पुरस्कार व ट्राफी प्राप्त की उपविजेता के रूप में मुसा खाड़ चन्दौली रही, जिसे उपविजेता का पुरस्कार व ट्राफी दी गयी।
विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ० लोकपति सिंह पटेल व जल पुरुष रमेश सिंह यादव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में शिवनारायण चौहान, एड० कान्ता यादव, ग्राम प्रधान हिनौता बलिराम यादव, मुकेश तरंग पटेल, सत्यम पटेल, मदनलाल पटेल, रामबलि मौर्य व राजेन्द्र पटेल एवं इं० के०डी० सिंह पटेल, सुनील पटेल उपस्थित रहे।