समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की रहने वाली किरन देवी पत्नी रामाअर्जुन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले देवी दयाल केसरी उर्फ (लबेदी) आसाराम केसरी, विकास केसरी, बबलू केसरी, त्रिलोकी केसरी, रंजिश को लेकर गाली–गलौज मारपीट करने लगे घटना में मीनू, किरन, जानती, तारा, जब इसका विरोध किया तो मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए उपरोक्त सभी लोग मौके से भाग निकले वही इस मामले में पुलिस ने धारा 191 (2) 115(2) 352 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।