पतलूका में लिया गया 190 व्यक्तियों के फाइलेरिया सैंपल

दैनिक समाज जागरण लालबिहारी गुप्ता तिलौथू रोहतास

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू के द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र पतलूका में सोमवार की रात्रि नाईट ब्लड सर्वे (फाइलेरिया) जाँच किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र पतलूका में फाइलेरिया जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 190 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। सैंपल जांच के बाद जिस व्यक्ति के फाइलेरिया पॉजिटीव पाए जाएंगे उनको सूचना दिया जाएगा और वैसे रोगियों को फाइलेरिया की दवा दिया जाएगा। साथ ही इन्हों बताया कि फाइलेरिया के सैंपल रात्रि 8. 30 से 12 बजे रात तक लिया जाता है। वैसे पतलुका में इसका लक्षण ज्यादा होने के कारण बिहार राज्य से ही घोषित है। इस लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र पतलूका में सैंपल जांच के लिए लिया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षक सरवन कुमार चौधरी, लैब टेक्नीशियन प्रकाश उपाध्याय,सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसरअश्विनी कुमार वर्मा,आशा फैसीलेटर पुनीता कुंवर,एएनएम संगीत कुमारी,नागेन्द्र कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।