समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
प्रधान मंत्री जी के आदर्श गांव नागेपुर में अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप में के क्रिकेट टूर्नामेंट में ये टीमों पहुंची । सेमी फाइनल में यादव सरकार स्पोर्टिंग क्लब नागेपुर,यादव स्पोर्टिंग क्लब मिल्कीपुर,JBL स्पोर्टिंग कल्ब,और नेट जॉन स्पोर्टिंग क्लब मिर्जामुराद का मुकाबला होगा कल और इन्ही चार टीमों में से आज दो टीम खेलेगी फाइनल मुकाबला।सेमी फाइनल में पहुंचे टीमो को अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रितु पटवारी ने दिया शुभ कामनाएं देते हुए बधाई दी।वहा पर मैनेजर दीपक कुमार जेना , राहुल सिंह पटेल,सहित विनोद कुमार,हिमांशी नितिन और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।