समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
स्थानीय विकास खंड के सभी पांच एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) को उनके द्वारा उत्कृष्ट शैक्षणिक सहयोग तथा सृजनात्मक व रचनात्मक कार्य के माध्यम से विकास खंड को निपुण ब्लाक बनाए जाने पर सोमवार को सारनाथ स्थित एचएलडब्ल्यू होटल में लैंग्वेज व लर्निंग फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 अरविंद पाठक व प्रचार्य डायट उमेश कुमार शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति-पत्र व निपुण कप देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वालों में एआरपी संजय द्विवेदी , विमल कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पांडेय व रवि किरण राय थे।