
*
संवाददाता पप्पू कुमार, जिला गया बिहार
गया के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कहुदाग पंचायत सरकार भवन में सोमवार को मनरेगा के अधिकारी व कर्मियों के साथ तकनीकी का दिया गया प्रशिक्षण , इस आयोजन मे मुख्य रूप से मनरेगा से मिलकर माइक्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर जल संवर्धन सहित जलवायु अनुकूल रखने हेतु वंचित समुदाय की आय में वृद्धि करने के साथ साथ विभिन्न सामाजिक सुरक्षा जैसे योजनाओं के बारे में आजीविका समावर्धन पर भी जोर दिया गया । मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी , कनीय अभियंता , पी टी ए , पी आर एस को एन आर एम के कार्यों को तकनीकी तौर पर सुदृढ़ करते हुए मनरेगा की व्यापक विकास योजना तैयार कर काम करने की बात कही गई । फीया फाउंडेशन के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ कृष्ण मुरारी ने संरचनाओं का चयन , डिजाइन सहित मनरेगा कर्मियों को गुगल अर्थ प्रो क्लास एप्लीकेशन इत्यादि को लेकर दिया प्रशिक्षण । प्रशिक्षण में बाराचट्टी प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी मिथलेश कुमार , मनरेगा के कनीय अभियंता के अलावे संस्था के प्रखंड समन्वयक सत्रुंजय कुमार सहित सभी पंचायत समन्वयक रहे मौजूद।