लोकसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

ताराबाड़ी/ प्रदीप कुमार झा ।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अररिया प्रखंड में तैयारी काफी तेज हो गयी है। सोमवार, ताराबाड़ी पुलिस एसडीम अनिकेत कुमार के नेतृत्व RPSF फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च ताराबाड़ी से शुरू होकर दभरा चौक से जमुवा पटेगना मंटू चौक झमटा बलबात बकराडॉगी से चरारनी होते हुए
पुनः फ्लैग मार्च को ताराबाड़ी में
समाप्त किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। लोग भय मुक्त माहौल में चुनाव करने का संदेश दिया। इस दौरान ताराबाड़ी थानाध्यक्ष रवि कुमार राय के अलावा RPSF के जवान शामिल थे।