गंगा नदी मे बाढ़ की स्पीड 0-5 सेमी प्रति घण्टा

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता (मझवां) मझवां विकास खंड क्षेत्र के गंगा नदी मे बाढ़ धीमी गति से जारी है वर्तमान समय मे प्रशासन के तरफ से बाढ़ चौकी अपनी अपनी जगह पर गतिशील है। क्षेत्र पंचायत मझवां के अंतर्गत दो बाढ़ चौकी पहला कछवां नगर स्थित विकास खण्ड कार्यालय परिसर मे दूसरा पंचायत भवन जलालपुर मे स्थापित की गयी है।दोनों बाढ़ चौकी के सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय श्रीवास्तव ज़ी को बनाया गया है सोमवार को लगभग 12 बजे की पड़ताल मे बाढ़ चौकी कछवां में एडिओ आईएसवी विनय कुमार सिंह, कानूनगो मझवां लेखपाल सुरेन्द्र कुमार,ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष कुमार यादव,अनिरुद्ध तिवारी व स्वास्थ विभाग पशु विभाग सभी मौजूद रहे। वही जलालपुर पंचायत भवन एडिओ एजी विजय प्रताप सिंह ग्राम विकास अधिकारी अजय यादव, गोविंदा कुमार, राकेश सिंह, स्वास्थ विभाग सत्यनारायण, प्रवीण लेखपाल, एएनएम बबिता यादव,संगीता शर्मा आशा देवी मौजूद थे।

Leave a Reply