रुपया गिर रहा है और अर्थव्यवस्था डूब रही है: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत

नई दिल्ली समाज जागरण डेस्क

नई दिल्ली 11 फरवरी 2025 । लोकसभा मे केन्द्रीय बजट पर बहस मे वित मंत्री निर्मला सीतारमन के जबाब पर शिवसेना सांसद अरविन्द सावंत ने असंतोष जताया और कहा कि ” भारतीय रुपया कितना गिर रहा है और भारत के अर्थव्यवस्था डूब रही है। इसके बावजूद वितमंत्री निर्मला सीतारमन यह जताने की कोशिश कर थी और ऐसे तस्वीर बना रही थी जैसे की सब ठीक है। बजाय इसमे सुधार करने के दूसरों को दोष देते है और अपने को अच्छा बताते है।

Leave a Reply