फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बी डी एम बामदह टीम तीन गोल से जीता*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/जागृति युवा क्लब मेहियां सिमर की ओर से हर साल की भांति दुर्गा पूजा के अवसर पर खेले जा रहे दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया। इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में चंदवारी पंचायत की पूर्व मुखिया शैहेंद्र दास व दक्षिणी बार ने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक की अध्यक्षता में खेला गया। जहां आदिवासी बाहुल्य समाज के खेल प्रेमियों द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का शोभा बढ़ाया गया। मैदान के चारों ओर खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद उठाया। इस खेल में सोलह टीमों ने भाग लिया। बता दें कि खेल के मैदान में अंतिम दिन शनिवार आठ अक्टूबर को जमुई जिला के बीडीएम बामदह एवं बांका जिला के तेतरकोला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फ़ाइल मुकाबले में बड़े ही रोमांचक मुकाबले में बीडीएम बामदह टीम ने तीन गोल से जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार पुर्व मुखिया सहेंदर दास के हाथों नगद चालीस हजार रुपया प्राप्त किया, इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तेतर कोला टीम को मुखिया तुलसी रजक के हाथों नगद तीस हजार रुपया दिया गया, तथा 11,000 रुपया अंगना पत्थर टीम को छोटेलाल हेंब्रम एवं चतुर्थ पुरस्कार साहेबगंज टीम को प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव के हाथों दस हजार रुपया देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का बामदह की ओर से मैन ऑफ द सीरीज सुरेंद्र यादव आशीष कुमार टुडू एवं तेतर कोला की ओर से मैन ऑफ द मैच का खिताब मेहियांसिमर के ग्राम प्रधान सूरज मुर्मू एवं विजय हेम्बरम ने प्राप्त किया। वहीं रेफरी की भूमिका में अजय तथा कॉमेंट्री के रूप में प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव एवं राकेश मुर्मू के द्वारा किया गया। मौके पर जागृति युवा क्लब मेहियां सिमर के अध्यक्ष मुंशी मुर्मू सचिव मणिलाल मुर्मू , आदि गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में आदिवासी बहुल समाज की महिला पुरुष बच्चे बूढ़े नौजवान शामिल थे।