नोएडा वेंडिंग जोन के लिए लाइसेंस प्राप्त वेंडर निर्धारित किराया समय से जमा कराये: श्याम किशोर गुप्ता

नोएडा में अभी तक लगभग 5 हजार लोगों को पथ विक्रेता अधिनियम के तहत आजीविका चलाने हेतू वेंडर लाइसेंस दिया गया है। इसके साथ ही इसके एवज में कुछ किराया भी सर्किल के हिसाब से निर्धारित है। हाल ही में खबर मिली थी कि नोएडा प्राधिकरण नें किराया जमा नही कराने वाले लाइसेंसी वेंडर पर सख्त कदम उठाते हुए कुछ लाइसेंस को निरस्त किया है साथ ही उन सभी वेडर को भी किराया समय से जमा कराने के लिए कहा है। न

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता नें सभी ठेली पटरी व्यवसासियों से जिनको लाइसेंस प्राप्त हो चुका है समय से किराया जमा कराने के लिए आह्वान किया है। उन्होने 150 पेज के एक लिस्ट जारी सोशल मिडिया के माध्यम से जारी करते हुए कहा है कि इस लिस्ट में अपना नाम देखे और अगर है तो समय से बिना किसी के बहकाबे में आये किराया जमा करा दे। आप सभी रेहड़ी पटरी परिवार के हिस्सा है और मै नही चाहता हूँ कि किसी का भी नुकसान हो। लिस्ट नीचे देखे।