अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिले सिकटी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह

कुर्साकांटा पीएचसी में प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी सहित स्थानीय कई मुद्दों से सांसद को कराया अवगत

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया के बेहतर विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा अररिया के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा।

अररिया ।

सिकटी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राजेश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सांसद को उनकी जीत की बधाई दी।

श्री सिंह ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बिजली कटौती और कुर्साकांटा पीएचसी में प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी के मुद्दों से अवगत कराया। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया के बेहतर विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा और कुर्साकांटा पीएचसी में प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि अररिया के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा।

मौके पर पूर्व मुखिया सौरगांव पंचायत मनोज सिंह , विजय सिंह,संजय सिंह,मिथिलेश सिंह,सुबोध सिंह सहित सिकटी विधानसभा के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।