गुजरात विधानसभा चुनाव पूर्व विधायक दिलीप लहरिया बनाए गए वलसाड संसदीय क्षेत्र के लिए कोआर्डिनेटर

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर ।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक दिलीप लहरिया को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वलसाड लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा चुनाव हेतु कोआर्डिनेटर की महत्तवपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, उक्त महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दिलीप लहरिया को कोआर्डिनेटर बनाकर जो विश्वास जताया है, उसके लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त किया है!पूर्व में भी दिलीप लहरिया को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इटावा जिले के भरथना विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ तथा मरवाही विधानसभा उपचुनाव में भी बड़ी जिम्मेदारी मिली थी
सक्ती नगर पालिका के स्थानीय निकाय चुनाव में भी निष्ठा पूर्वक अपनी भागीदारी निभाया था
लहरिया ने बताया कि वे अपने प्रभार क्षेत्र में पहुंच चुके हैं, और अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने चुनाव संचालन कार्य का निर्वहन करते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं,प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव संदीप, गौरव पंड्या, जगजीत सिंह मक्कड पूर्व विधायक छ. ग., राजेन्द्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन, जिला कांग्रेस कमेटी वलसाड़ अध्यक्ष सहित वलसाड़ लोकसभा क्षेत्र के नेताओं के साथ लगातार बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।