दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर- कोईरीडीह मुख्य पथ के केवला रेलवे फाटक के समीप बदमाशों के द्वारा ग्रामीण चिकित्सक रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव निवासी विकास कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक के भाई मोहित कुमार ने नवीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मोहित कुमार ने पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुवा गांव निवासी कृत यादव, वशिष्ठ यादव सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में मोहित ने बताया कि दो माह पूर्व जमीन को लेकर पटीदार के साथ विवाद हुआ था। उन लोगों के द्वारा भाई विकास को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मोहित ने बताया कि उनके भाई की हत्या जमीन विवाद में ही की गई है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई मोहित कुमार के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।