कोसी सीमांचल से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के चार बने पदाधिकारी

अररिया के मो. कुद्दुस को उप महासचिव 2 का कमान , मधेपुरा के कुमार संजय प्रताप बने सचिव 2, सुपौल की अंजना सिंह सचिव 3एवम सहरसा के डा.रंजन कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

पटना

बिहार राज्य प्रथामिक शिक्षक संघ पटना का चुनाव परिणाम घोषित किया गया । चुनाव स्थल बिहार प्रदेश भारत सेवा समाज संस्थान दरोगा राय पथ बिहार पटना में था। संघ का कुल 18 पदाधिकारी प्रदेश स्तर के बनाए गए हैं।अररिया के मो. कुद्दुस को उप महासचिव 2 का कमान , मधेपुरा के कुमार संजय प्रताप बने सचिव 2, सुपौल की अंजना सिंह सचिव 3 एवम सहरसा के डा.रंजन कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। प्रदेश में प्रतिनिधियों ने डॉ रंजन कुमार सिंह उर्फ बौआ जी सहित इन चारों के पदाधिकारी चयन पर कोसी सीमांचल के शिक्षकों ने बधाई दिया है।मालूम हो कि प्रदेश स्तरीय इस चुनाव में इन चारों शिक्षकों ने कोसी सीमांचल नाम रोशन किया है। डॉ रंजन कुमार सिंह महपुरा मध्य विद्यालय के प्राचार्य हैं जो सहरसा जिले में पड़ता है। बधाई देने वालों में रजनीश कुमार सिंह, आदित्य कुमार बबलू, रमेश यादव, संजय दास, विजय पासवान, मुनचुन कुमारी, प्रहलाद कुमार मंडल, सदानंद सिंह, धर्मवीर कुमार सिंह, बुच्ची यादव,अन्नी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक समुदाय शामिल हैं।