समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने समस्त संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम और बीडब्ल्आर की समीक्षा बैठक में समस्त एएनएम को निर्देशित किया गया कि अपने उपकेंद्र के लक्ष्य के सापेक्ष सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि हासिल करने का दायित्व पूरा करें। नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित हेतु एएनएम से प्रपत्र 3 के प्रारूप पर सूचना के आधार पर माइक्रोप्लान बनाने के लिए निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने अवगत कराते हुए कहा कि माइक्रोप्लान में कोई भी घर मजरा, पूरवा, ईट भठ्ठे छूटे न इसका ध्यान एएनएम विशेष रूप से रखें।कार्य का निस्तारण समय और शत प्रतिशत निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए।
बैठक में एआरओ, बीपीएम, राकेश कुमार फार्मासिस्ट, ब्लॉक मॉनिटर विश्व स्वास्थ्य संगठन, सभी सुपरवाइजर, कार्यालय सहायक पंकज सिंह सहित सभी44 एएनएम व समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।