आपसी समन्वय के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने का दायित्व निभाएं

*संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर ग्राम प्रधान , ग्राम विकास अधिकारी व नोडल शिक्षक का संवेदीकरण सम्पन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्थानीय सभागार में
गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व नोडल शिक्षकों का संवेदीकरण बैठक सम्पन्न हुआ।
बीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि आपसी समन्वयन के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मिलकर अपना दायित्व निभाएं।
ग्राम प्रधान अपने ग्राम में अभियान के नोडल होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम निगरानी समितियो के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगो से बचाव के लिए सफाई कर्मी प्रत्येक ग्राम सभा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी निगरानी रखकर कार्यवाही होगी।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरहुआ डॉ0 संतोष कुमार ने जल जनित रोगों तथा हीट वेव के वचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में प्रधान संघ के जिलामहामंत्री मधुवन यादव,एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह,एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय,एडीओ पंचायत रवि सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राकेश कुमार ,समस्त प्रधान व समस्त नोडल शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply