फूलों की नगरी में धड़ल्ले से चल रही कबूतरबाजी


-रोजगार के नाम पर लूट
-बिना पंजीयन नगर में बोर्ड लगा बैठ रहे नौकरी के लिए विदेश भेजने वाले दलाल
-विदेश भेजने के नाम पर जारी है बदस्तूर लूट का खतरनाक खेल, जाने वाले आफत में

रिपोर्ट रजनीश श्रीवास्तव दैनिक समाज जागरण

सिकंदरपुर (बलिया) : स्थानीय नगर पंचायत में बहुत सारी दुकानें हैं और उसमें बहुत सारे इंस्टिट्यूट बहुत सारे संस्थान भी चलते हैं। विडंबना है कि कबूतरबाजी का खेल सरेआम चल रहा है पर इस तरफ किसी का ध्यान नहीं।
विदेश काम करने वाले इच्छुक लोगों को भेजने वाली एजेंसी अभी काम करती हैं लेकिन इन एजेंसियों की मान्यता क्या है इसका पता कोई करने वाला नहीं है। विदेश जाने वाले लोग जो कि अपनी जीविका चलाने के लिए परिवार का भरण पोषण करने के लिए बहुत अरमानों के साथ विदेश जाते हैं और सोचते हैं कि यहां से जो कमाई होगी उससे मेरा परिवार अच्छे तरीके से गुजर बसर हो जाएगा। लेकिन विदेश भेजने एजेंसी किस मानक स्तर पर काम कर रही है यह किसी को पता नहीं। इसमें गलत तरीके से लोगों को भेज कर पैसा ठगने का काम किया जाता है। बिना पंजीयन के इसको चलाना कहां तक उचित होगा यह जवाब किसके पास होगा। अगर लोग विदेश जाते हैं उस दौरान उनके साथ कोई घटना घटती है उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए क्या एजेंसी तैयार होंगी जिसके पास कोई भी पंजीयन नहीं है। बिना पंजीयन वाले जिन पर सरकार किस स्तर तक कार्रवाई करती है यह देखने योग्य होगा। आलम है विदेश जाने वालों के साथ लगातार ठगी होती रहती है उसके बावजूद भी दो नंबर की एजेंसी है विदेश भेजने से बाज नहीं आती। इसकी वजह से विदेश जाने वालों को कभी-कभी बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विदेश जाकर सरकार से गुहार लगाते हैं हमें बुलाया जाए और हमें गलत तरीके से फंसाया गया है। अगर सरकार पहले से ही जागरूक रहें और इन एजेंसियों पर नकेल कसे तो शायद कोई भी विदेश जाने वाला गलत तरीके तरीके से ठगा नहीं जा सके और कबूतरबाजी का कोई शिकार न हो।

*********************