फुन्देलाल सिंह के प्रदेश महासचिव बनने पर होगा भब्य स्वागत- मयंक

समाज जागरण
अनूपपुर
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय जीतू पटवारी जी ने अपनी नई टीम और कार्यकारिणी घोषित कर दी हैजिसमेंसंभाग से मात्र एक नाम प्रदेश महासचिव के लिए नियुक्त किया ।जिसमें फुन्देलाल सिंह जी को यह जिम्मेदारी दी गई है ,विधायक फुन्देलाल सिंह जी केप्रदेश महासचिव बनाए जाने पर जिले एवं संभाग के सभी वरिष्ठ नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मयंक त्रिपाठी जी ने इस संबंध में बताया कि वरिष्ठ विधायक फुन्देलाल सिंह जी को प्रदेश महासचिव बननेपर जिले के सभी सेक्टर ,मंडलम,ब्लॉक के सभी पदाधिकारी ,अध्यक्ष एवं वरिष्ठकांग्रेस के सभी नेता , विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं प्रदेश महासचिव बनने पर फुदेलाल सिंह जी का प्रथम अनूपपुर आगमन कल दिनांक 29अक्टूबर को नर्मदा एक्स, ट्रेन से सुबह 10:30 हो रहा है श्री मयंक त्रिपाठी जी ने अपील की है पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं मंडलम सेक्टर ब्लॉक के पदाधिकारी एवं युवक कांग्रेस एनएसयूआई जिले के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंच कर नेताजी का स्वागत करें ।