बेखौफी के साथ सज रही है जुए की महफिल, बुढार पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल

अपना भाग्य आजमाने आसपास के क्षेत्रों से पहुंच रहे है जुआरी

शहडोल। जिले के बढ़ार थाना क्षेत्रांतर्गत जंगलों व इसके आसपास के क्षेत्र में इन दिनों जुए का ठीहा गुलजार हो रहा है जिसकी जनचर्चा नगर में इन दिनों आम है। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे इस ठीहे में आसपास के जिला से जुआरी पहुंच रहे हैं और अपने गाढ़े मेहनत की कमाई को इस फड़ के संचालकों के हवाले कर रहे हैं ।

युवा पीढ़ी भी हो रही है बर्बाद

कम समय पर ज्यादा पैसे कमाने की चाहत युवाओं को जुए के इस फड़ की ओर आकर्षित कर रही है , अच्छे और मध्यमवर्गीय परिवार के युवा भी इस फड़ में अपना भाग्य आजमाने पहुंच रहे हैं ।

लाखों में निकल रही है जुए से नाल

एक ओर जहां जुए के इस ठीहे में कर्मचारी, व्यवसाई और युवा अपनी कमाई को लुटा रहें है वहीं दूसरी ओर जुए के फड़ के संचालक लाखों रूपए रोज नाल के रूप में निकाल कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं ।

कौन है इस जुए के फड़ का संचालक

सूत्रों की माने तो इस जुए के फड़ का मुख्य संचालक अनिल ,दीपू मुन्नू नमक व्यक्ति है जो कि अपने आप कों थाना सेट करनें की बात करतें हैं होने और इस कार्य में उसका सहयोग बुढार का कपड़ा व्यवसाई मुन्नू खिलाड़ी लोगों कों बकायदे सुरक्षित स्थानों में लेजाकर जगह बदल बदल कर जुआं का संचालन किया जा रहा है, भी हैं

बुढार पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल
जंगल में बैठती हैं जुएं की महफिल धनपुरा के जंगल रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास छाता मुर्धवा आदि के जंगलों में जगह बदल बदल कर अनिल दीपू मुन्नू अपना जुआ का खेल खिलाकर युवा पीढ़ी को कर रहें बर्बाद

ऐसा नहीं है कि पूरे शहर एवं गांव से लेकर इस जुए की कानाफूसी जोरों पर हो और स्थानीय पुलिस इस जुए के फड़ से अनभिज्ञ हो , लेकिन इस मामले में पुलिस की चुप्पी भी कई सवालों को जन्म दे रही है ।