पुलिस क़ी छत्रछाया में विजय और चंगे खिलवा रहा जुआ

बुढ़ार । प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय और चन्ने बुढ़ार में जुआ खिला रहे हैं जिसमे बुढार पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। बताया जाता है कि धनपुरी खैरहा, करकटी, सबो, बकहो, विक्रमपुर से जुआड़ियों क़ी बड़ी संख्या बुढ़ार पहुँच कर जुआ के अड्डों पर धमाल चौकड़ी मचाए हुए हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि विजय और चेन्ने जुए क़ी फड सजवा रहे हैं। रोज जंगलो में इनका फड सज रहा जहाँ खिलाड़ियों को फड तक पहुंचाने के लिए महिंद्रा बेलेरो खड़ी रहती हैं जिसमे बैठ कर खिलाड़ियों को ले जाया जाता हैं ।हाई टेक जुए में कम दाम पर फाइनेस क़ी सुविधा उपलब्ध चौधरी और चन्ने करवा रहे हैं इनके इस गिरोह में नगर के ही कुछ सफ़ेद कालर वाले लोग भी शामिल हैं ।सूत्रों क़ी माने तों बुढ़ार थाने में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मी देश भक्ति जन सेवा को छोड़ कर अवैध कारोबारियों के सहयोगी बने हुए हैं। वैसे भी बुढार क्षेत्र अवैध कारोबारी का गढ़ बनता जा रहा है। इस क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध कारोबार ना हो जो की संचालित नहीं किया जा रहा है। बुढार के आसपास के ग्रामीण अंचलों में जिस प्रकार से 52 परी का खेल संचालित हो रहा है उसे पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निसान भी उठ रहे हैं।