गंजबासौदा रेलवे स्टेशन रानी कमलापति की तर्ज पर किया जाएगा विकसित, बनी 18 करोड़ की कार्ययोजना



संभागीय ब्यूरो, समाज जागरण।

विदिशा/ रायसेन। सेंट्रल की कायाकल्प योजना के तहत इसके पुनर्निर्माण के लिए सेंट्रल की कायाकल्प योजना के तहत अट्ठारह करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है, निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। उक्त जानकारी बताते हुए डीआरएम सौरभ वनधोपाध्याय ने स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि रेलवे स्टेशन की वर्तमान फुट ब्रिज का विस्तार निर्माण सहित स्टेशन के दोनों तरफ परिसर का विस्तार भी शामिल है। कुल मिलाकर आने वाले भविष्य रेलवे स्टेशन का हुलिया पूरी तरह से बदलने की योजना है। इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा।
वर्तमान रेलवे स्टेशन पर बने टिकट विंडो प्रतीक्षालय का भी पुनर्निर्माण किया जाना है। रेलवे स्टेशन को फिलहाल एक 0 साल पूर्व मॉडल स्टेशन के रूप में रेलवे द्वारा घोषित किया गया था। लेकिन सुविधाओं में विस्तार उस मान से नहीं हो पाया था, श्री उपाध्याय ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत नगर के रेलवे स्टेशन पर बने फुटब्रिज को प्लेटफार्म नंबर 1व 2 से तोड़कर उसे फिर से नया बनाया जाएगा। इसका विस्तार का इससे शहर की तरफ बाहर निकाला जाएगा। ‌ दरअसल फुट ब्रिज का का यह भाग करीब 60 साल पुराना हो चुका है। वर्तमान में पूर्वी से से आने वाले लोगों को प्लेटफार्म एक पर आना पड़ता है। इसलिए इसको तोड़कर बनाया जाएगा। इससे पूर्वी बस्ती के लोग सीधे आ जा सकेंगे।