गरीबों की सेवा भगवान की सेवा धर्म समान।

*
रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी
कोहासी स्थित गांधी मूर्ति प्रांगण में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मति ऊषा पटेल व संयोजक कमलेश पटेल ने अंत्योदय परिवार के गरीब 150 महिलाओं को कम्बल वितरण किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि उषा पटेल ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा धर्म के समान है। ठंड से बचाव में गरीबों की सेवा दायित्व हर एक को निभाना आज की जरूरत है जो सबसे बड़ा धर्म है।
संयोजक समाजसेवी कमलेश पटेल ने कहा कि जीवन मे सुख -दुख आते और जाते हैं लेकिन आज के भाग दौड़ की जिंदगी में कुछ पुण्य दान कर हर इंसान अपना नैतिक दायित्व पूरा करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना देवी ने कहा गरीबों की सेवा कर आज कोहासी गांव में बड़ा कार्य कर यह सच्ची सेवा का उदाहरण दिया जो अति सराहनीय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीता सिंह, राजेश पटेल, पूर्यव प्रधान बीर बहादुर पटेल, बबलू यादव, राजेश्वर ,लालचंद, शुभम, विशाल, मीना देवी, मुन्नी ,मीरा ,शीला ,शिवकुमारी, सीता, इंद्रावती ,विमला व डॉ0 वीरेंद्र उपस्थित रहे।
(फोटो)