गौरडीह : पीठा छांका मेला में आस्था का मिसाल है खौलते हुए गरम तेल से पीठा उठाना



समाज जागरण, माला रानी महतो, अनुमंडल, संवाददाता चांडिल, सरायकेला झारखण्ड

चांडिल : नीमडीह प्रखंड के आदिवासी लोक सांस्कृतिक सार्वजनिक ऐतिहासिक पीठा छांका मेला 2023 में टुसू प्रतिमा व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। मेला में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के लगभग 50 हजार से अधिक मेला प्रेमियों ने मेला का आनंद उठाया। मेला का मुख्य आकर्षण आस्था का मिसाल खौलते हुए गरम तेल से पीठा उठाना है। इसके साथ ही टुसू प्रतिमा लेकर टुसू प्रेमियों का नृत्य एवं अक्षय मानभूम डांस धमाका की शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा।

मेला कमिटी के अध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि पूर्वजों द्वारा शुभारंभ की गई आयोजित किया गया मेला का परंपरा को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है। यह मेला आस्था के मिसाल को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मेला, त्योहार, प्रकृति की पूजा ही आदिवासियों की प्राचीन संस्कृति है और प्रकृति की संरक्षण का संदेश है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन दास, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, पुर्व जिप प्रत्याशी विपुल सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, समाजसेवी कुसुम कमल सिंह, मेला कमिटी के अध्यक्ष अजब सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सचिव बिनोद सिंह, सह सचिव भुषण सिंह, कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सह कोषाध्यक्ष दनार्दन सिंह, लालमोहन सिंह, भोलानाथ सिंह, अंबुज सिंह, राकेश मंडल, सलिल महतो, संदीप महतो, बुद्धेश्वर मुदी, गौतम सिंह, अश्विनी सिंह, कार्तिक सिंह, त्रिबेनी सिंह, फणिचंद्र सिंह, बुद्धेश्वर मुर्मू, सोमनाथ हांसदा, ठाकुर दास सिंह, महादेव सिंह आदि ने मेला का सफल आयोजन किया।