जिला गौतमबुद्धनगर कमीशनरेट मे चला तबादला एक्सप्रेस, 6 इंस्पेक्टर समेत 11 तबादले।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा/जिला गौतमबुद्धनगर कमीशनरेट मे चला तबादला एक्सप्रेस । नोएडा के पुलिस कमीशनर लक्ष्मी सिंह ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए जिले मे 6 इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों के तबादले किए है। जिसमे 5 सब-इंस्पेक्टर समेत भी शामिल है। जिले के 7 थाना प्रभारी बदले गए है जिनकी सूची जारी हो गए है।

कमीशनरेट से मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर धर्मप्रकाश शुक्ला का तबादला नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली में किया है उनको एसएचओ कि जिम्मेदारी सौपी गई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार जो कि थाना सेक्टर 20 मे एसएचओ के पद पर कार्यरत थे उनकी नवीन तैनाती आई टी सेल नोएडा मे किया गया है।