गया डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक ।

गया(गजेन्द्र कुमार)ज़िलापदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दिनांक-26 एवं 27 मार्च, 2022 को बेलागंज प्रखंड के मेन गांव में होने वाले बाबा कोटेश्वर महादेव महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।             महोत्सव का उद्घाटन 26 मार्च को संध्या 6:00 बजे आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े द्वारा किया जाएगा। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के माननीय उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं श्री संदीप कुमार रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया जाएगा।             जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल शौचालय तथा अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं कार्यक्रम स्थल के समीप रखना सुनिश्चित करेंगे।             उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संध्याकालीन में आयोजित है, इसलिए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ विभिन्न रास्तों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखेंगे ताकि किसी प्रकार का विधि व्यवस्था को सुचारू रखने में कोई दिक्कत ना रहे।             जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज को स्थानीय स्तर पर लोगों को महोत्सव से संबंधित जागरूकता के लिए माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिए।              कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 11 कार्य समिति का गठन किया गया है, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन हेतु उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को कार्यक्रम स्थल की तैयारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, नजारत उप समाहर्ता को आमंत्रण कार्ड तैयार करवाने, विद्युत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण को विद्युत एवं प्रकाश की व्यवस्था करवाने, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को तोरण द्वार तथा महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर होर्डिंग/फ्लैक्स लगवाने, सिविल सर्जन गया को पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था रखने, भूमि सुधार उप समाहर्ता को साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को विधि व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।             बैठक में उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, एसपी अभियान, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला पर्यटन शाखा, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।