गया में अपराधियों के हौसले बुलंद थाना अधिकारी मौन, क्यों? क्या पुलिस प्रशासन नहीं करती हैं गस्ती?

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

बिहार का मैनचेस्टर मानपुर पटवा टोली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।आये दिन यहाँ छोटे छोटे अपराध से लेकर लूट,मर्डर रंगदारी जैसे लगातार घटना घट रही हैं लेकिन थाना के गस्ती में कमी के कारण ।बीते दिन पत्रकार राजू पटवा सहित 10 लोगों से मारपिट करते हुए मोबाइल छीन लिया गया था। दो थाना क्षेत्र के मुफस्सिल और बुनियादगंज में अपराधियों पर नकेल कसने में थाना के अधिकारियों विफल है। बिहार सरकार अपराध पर रोक लगाने के लिए 112 न0 की स्पेशल गस्ती वाहन दिया गया जो दिन के उजाले में जहाँ तहां खड़ी नजर आती है लेकिन रात में क्या? करती हैं यह विचारधीन है। पुलिस गस्ती के अभाव में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा हैं और अपराधी घटना को लगातार अंजाम देते जा रहे हैं,पत्रकार राजू पटवा ने बताया कि मैं समाचार संकलन कर लगभग नौ बजे रात को घर वापस जा रहा था तभी कुछ दूरी पे पहले से घात लगाएं चार पांच की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।उसके बाद कुछ और लोगों का भी मोबाईल फोन छीनकर भाग गए। थाना के अधिकारियों ने बताया कि रात में आपलोग घूमते हैं तो इस तरह की घटना होना बड़ी बात नहीं है ज्ञात हो कि मानपुर पटवा टोली में चौबीसों घंटे उद्योग मशीन पर काम चलता रहता है।अगर यह स्थिति रहा तो एक दिन यहाँ से यह औद्योगिक नगरी भी पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएगा वहीं समाजसेवी रवि बर्नवाल उर्फ गुड्डू वर्णवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशासन के लाईन एंड ऑर्डर पे तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गया की जनता को कौन करेगा सुरक्षा भगवान या प्रशासन? आखिर करती क्या है पुलिस? ड्यूटी या विश्राम यदि ड्यूटी करती तो,कैसे हो जाती हैं क्राईम एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में सुशासन सरकार की बात करती हैं तो दूसरी ओर थाना के अधिकारी द्वारा ड्यूटी में लापारवाही बरतने से अपराधी घटना को अंजाम देते रहते हैं