समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ क्षेत्र के अमावर स्थित मां दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में शनिवार को काशी नेत्रालय के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 425 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डॉ0 आर0पी0 सिंह ने कहा कि हर इंसान की जिंदगी में रोशनी देना मेरा सबसे बड़ा धर्म है। गरीबों असहायों,निराश औऱ जरूरत मन्दों की सेवा जरूरत पर आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज की सुविधा भी दी जाएगी।
शिविर में डॉ0 शाश्वत सिंह एवं डॉ0 करिश्मा अग्रवाल प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव सहित टीम ने मोतियाबिंद,कार्निया सहित सामान्य नेत्र बीमारियों की जाँच की। साथ ही चश्मे से निजात और नेत्र से जुड़ी सावधानियां बरतने की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सहित स्वास्थ्य टीम का सम्मान डॉ0 सी0पी0 सिंह, प्रधान संजय पटेल व प्रतिनिधि कृष्णमुरारी चौबे व दुर्गा माता मंदिर की ओर से बुके भेंटकर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में देवनाथपुर,अमावर ,मोहनपुर, बहोरीपुर ,बझियाबारी ,हरहुआ ,धनेसरी ,सिंहापुर ,रामसिंह पुर ,विरापट्टी गाँवो के ग्रामीणों ने नेत्र जाँच कराकर निःशुल्क दवाओं संग लाभ लिया।
शिविर में प्रमुख रूप से डॉ0 चन्द्रप्रकाश सिंह, संजय पटेल, श्री मति मीनू चौबे, विनोद सिंह, सन्तोष सिंह, गौरव सिंह ,विनोद सिंह ,प्रमोद कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहयोग प्रदान किया।