दानगंज संवादाता ओंकार
शासन की निर्देश कि बावजूद चोलापुर क्षेत्र के कई मंदिर और मस्जिदो पर अभी भी लगातार लाउडस्पीकर की माध्यम से अजान व भजन आदि बजाया जा रहा है, इस क्रम में चोलापुर क्षेत्र के दानगंज, नियारडीह, चोलापुर समेत कई स्थानों पर स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से नमाज अदा की जा रही है। आगामी त्यौहार पर सौहार्द बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के कई लोगों ने उक्त मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को प्रशासन द्वारा उतरवाने की मांग की। वहीं कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर उतरवाया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे पुनः लगा दिया जाता है। हालांकि शहरी क्षेत्र में पुलिस शासनादेश के तहत लाउडस्पीकर उतरवा रही है लेकिन आंचलिक क्षेत्र में अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है।