सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस आयोजित

राजेश तिवारी
अयोध्या।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की तेरह ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्राम समाधान दिवस मेंं आयी अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द कुमार ने बताया कि हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों में सरकार की मंशानुरूप ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीओ पंचायत श्री अरविन्द कुमार ने बताया कि हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की घुरेहटा,सोहवल सलोनी, अहरन सुवंश, मलेथू बुजुर्ग, निमड़ी, मुकीमपुर, रजोरा, सिंधोरा, पलिया लोहानी, आदिलपुर, साल्हीपुर परुवा एवं रेवना ग्राम पंचायत में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन करके ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान किया गया।
ग्राम पंचायत घुरेहटा में आयोजित ग्राम समाधान दिवस के नोडल अधिकारी रहे एडीओ पंचायत ने बताया कि घुरेहटा में 18 शिकायतें राशन कार्ड और पेन्शन की आयी थीं।जिसका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।घुरेहटा समाधान दिवस में मुख्यरूप से ग्राम प्रधान राम दीन, ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत कुमार, डॉक्टर राम कुमार, डॉक्टर धनेश कुमार, अनिल कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं ग्राम पंचायत आदिलपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी जय सिंह, ग्राम प्रधान शिव कुमार सहित उपस्थित अधिकारियों ने समाधान दिवस में आयी शिकायतों का निस्तारण किया।