शराबबंदी के लिए सख्त कानून बनाए सरकार : संजय पासवान

दैनिक समाज जागरण, विजय कुमार सिंह, संवाददाता प्रखंड कुटुंबा,
औरंगाबाद ( बिहार )15 दिसंबर 2022 :- कुटुंबा, लोजपा जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान ने सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौत पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून समाजहित में सकारात्मक पहल थी परंतु आए दिन शराब तस्कर एवं शराबियों की गिरफ्तारी यह बताती है कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं हुई है। औरंगाबाद जिले का कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र बिहार – झारखंड राज्य का सीमावर्ती इलाका है। शराबी एवं शराब तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र का भरपूर लाभ उठाते हैं। एक तरफ शराबी शराब सेवन के लिए झारखंड चले जाते हैं वहीं शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब तस्करी करते हैं। हालांकि प्रशासन शराब तस्कर एवं शराबियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है परंतु तस्कर भी शराब तस्करी के नए-नए बेहतर आजमाते रहते हैं। वे कभी बाइक, लग्जरी गाड़ी, मालवाहक वाहन तथा कभी पैदल शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं। शराबबंदी को पूर्णतः लागू करने के लिए और सख्त कानून बनाने की जरूरत है।