पंचायत भवन में जीपीपीएफटी फोरम का गठन

दैनिक समाज जागरण लालबिहारी गुप्ता तिलौथू रोहतास

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकित जैन की अध्यक्षता में जीपीपीएफटी (ग्रामीण पंचायत प्लानिंग और फंडिंग टीम) फोरम का गठन किया गया। इस बैठक में आदर्श पंचायत और स्वस्थ पंचायत बनाने की दिशा में चर्चा हुई। पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को जागरूक करते हुए सहयोग की अपील की,ताकि पंचायत की समस्याओं का समाधान किया जा सके और सरकार की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सके।आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सतत स्थानीय विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए यह बैठक आयोजित की गई। इसमें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अरविंद कुमार ने पंचायत के चिन्हित थीम पर चर्चा की और आगामी 2 अक्टूबर को आमसभा में थीम की पहचान करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने स्वास्थ्य पंचायत को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में पंचायत के विकास कार्यों और जीपीडीपी (ग्रामीण पंचायत विकास योजना) पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी वार्ड सदस्यों को अपनी जिम्मेदारियों और विकास कार्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही,पंचायत में गरीबी उन्मूलन,आधारभूत संरचना और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनआरसी,प्रसव,परिवार नियोजन और कुपोषण जैसी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। बैठक में मुखिया, आशा कार्यकर्ता,एनम,वार्ड सदस्य और सचिव समेत अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने आदर्श ग्राम बनाने के संकल्प को दोहराया।

Leave a Reply