ग्राम बैजनाथ में लड़का लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी*


ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र/ दैनिक समाज जागरण।

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के थाना रामपुर बरकोनिया के ग्राम बैजनाथ के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बैजनाथ से 2-3 किलोमीटर दूर तेनुई नाला पानी के जंगल में एक अज्ञात लड़का व एक अज्ञात लड़की के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कि है। दोनों का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलने पर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं पूछताछ किया गया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए गए है। प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि प्रकरण आत्महत्या का है। दोनो शवों के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया तो मृतक लड़के की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र एवं मृतका लड़की की पहचान चिन्ता पुत्री रामचन्द्र गोंड़ उम्र लगभग 15 वर्ष निवासिनी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आपस में प्रेम करते थे तथा शादी करना चाहते थे। दोनों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा दोनों शवो का पंचायतनामा भरकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply