ग्राम महमंद में उत्साह के साथ मनाया गया हरेली तिहार’’ दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की रही उपस्थित



विविध आयोजन कृषि यंत्रों की पूजा और गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम महमंद में अभूतपूर्व उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली तिहार का ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया गया। पर्व के अवसर पर पूरे ग्राम महमंद में विविध रंगारंग कार्यक्रम और गेडी दौड परम्परागत खेल का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी द्वारा किया गया। जिसमें गांव से लेकर शहर तक हर नागरिक ने हिस्सा लेकर हरेली तिहार मनाया।
गुरुवार के हरेली महोत्सव कार्यक्रम में सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ माननीय चंदन यादव व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम पार्टी के अचानक बदले राजनीति परिस्थिति के चलते दिल्ली प्रवास पर जाने के कारण उपस्थित नही हो पाए कार्यक्रम में उपस्थित माननीय गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजश्री महंत राम सुंदर दास,छ.ग.राज्य सहकारी बैक अध्यक्ष माननीय बैधनाथ चंद्राकर, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष माननीय सुरेन्द्र शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पान्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शंकर यादव, जिला पंचायत सभापति संदीप यादव व राहुल सोनवानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री अर्जुन तिवारी, पामगढ़ छाया विधायक शेषराज हरवंश, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव के उपस्थित में कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी व सरस्वती मां के छाया चित्र की पुजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय गीत अरपा पेरी के धार गीत के साथ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर के साथ आज से गौमूत्र की खरीदी भी शुरू की गई है। जैविक खाद के बाद अब जैविक कीटनाशक किसानों को उपलब्ध कराने की दिशा में यह शुरुआत की जा रही है इसके बारे में अपने अपने शब्दों में उद्बबोधन दिया इस अवसर पर माननीय राजश्री महंत रामसुन्दर दास ने कार्यक्रम में सभी को हरेली तिहार की शुभकामनाएँ दी और कृषि यंत्रों की पूजा कर खुशहाली की कामना की। माननीय बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि गौमूत्र ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोबर के साथ ही अब गौमूत्र की खरीदी भी की जा रही है। गौमूत्र से जीवामृत जैसी जैविक कीटनाशक के साथ ही विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। गोठान से गोबर वर्मी कम्पोस्ट और गौमूत्र कीटनाशक के रूप में ग्रामीणों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोठान में गोबर ख़रीदी कर महिला समूह वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेच रही है और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। माननीय प्रमोद नायक ,प्रेमचंद जायसी, विजय पान्डेय, विजय केशरवानी, शंकर यादव,किरण संतोष यादव सभी ने छत्तीसगढ़ की पहली तिहार और संस्कृति के बारे में विस्तार से संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से छःसाल पहले गांव की खुशहाली के लिए लोगों की एकता बनाए रखने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय द्वारा किया गया जो एक महोत्सव के रुप में छठवां वर्ष हरेली महोत्सव के रूप में मानाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गेडी दौड प्रतियोगिता के रूप में आयोजन किया गया जिसमें लगभग150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम द्वितीय, व तृतीय पुरूस्कार के रूप 2100/1100/700 के रुप में प्रतिभागियों को देकर उनका सम्मान किया गया।और बाकी के प्रतिभागियों को श्रीफल और 100/देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और गांव के बुजुर्गों व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भी गमछा और श्रीफल देकर सम्मानित करते हूए आशीर्वाद लिया।।प्रतिभागियों परम्परागत गेडी दौड से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
ब्लॉक स्तरीय हरेली महोत्सव में अतिथियों ने परम्परागत छत्तीसगढ़ कार्यक्रम पं शिवकुमार तिवारी के कार्यक्रम का आनंद लिया। अद्भुत प्रस्तुति पर अतिथियों ने ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय की प्रशंसा किया।
कार्यक्रम की संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजश्री महंत रामसुन्दर दास,अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैधनाथ चंद्राकर, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पान्डेय, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शंकर यादव मंडी अध्यक्ष जयरामनगर, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस श्याम कश्यप,संदीप यादव राहुल सोनवानी, टाकेश्वर पाटले जिला सचिव, रूपेश रोहिदास आई टी सेल अध्यक्ष,किरण यादव, शेषराज हरवंश ,मुकेश बंजारे, मनोहर कु्र्रे,विरेन्द्र शर्मा, शिशिर कश्यप, अखिलेश दुबे,नारद रजक,गणेशी निषाद सरपंच महमंद,अनिल निषाद अशोक राजवल,लालजी धीरज,राजकुमार रजक,गेंदराम पटेल, लक्ष्मी यादव ताराचंद वर्मा, द्वारिका साहू,राके शर्मा, सुरेश दुबे,केशव साहू,विक्की नायक, सुरेंद्र बोले, गोलू भाई,भोलूभाई, शेरूभाईजान, सुनिल गुर्जर, बिन्दु जायसी, वहिदा बेगम उपस्थित हुए।