ग्राम पंचायत उरतुम में महिला समूह ने चलाया नशामुक्ति अभियान


महिलाओं ने घूम-घूम कर शराब कारोबार के विरुद्ध आक्रोश जताया कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

अभियान में शामिल हुई बड़ी संख्या मे महिला

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर।उरतुम पंचायत में बुधवार को महिला समूह के सदस्यों ने नशामुक्त अभियान चलाया इस दौरान महिलाओं ने रैली निकालकर लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया. रैली में महिलाएं नारे लगाते हुए हाथ में तख्तियां लिए थीं. तख्तियों में तरह-तहर के नारे लिखे हुए थे. इसमें शामिल महिलाओं का कहना था कि उरतुम पंचायत के साथ साथ आसपास के गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा देशी महुआ व अंग्रेजी शराब की चोरी छिपे घरों में बिक्री की जाती है. शराब की बिक्री होने से क्षेत्र के ज्यादातर युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं. नशाखोरी बढ़ने से क्षेत्र में अशांति, शोषण, अत्याचार, चोरी जैसी घटनाओं में वृद्धि हो गई है। अभियान में शामिल महिलाऐं जिस-जिस गांव में शराब की अवैध बिक्री की जाती है वहां पहुंची और इस कारोबार को बंद करने की चेतावनी दी. उन्हें इस धंधे को छोड़ दुसरे काम करने की सलाह देकर छोड़ दिया गया. महिलाओं ने बताया कि बिक्री नहीं छोड़ने पर पुलिस को सूचना दी जायेगी. इस अभियान में तख्तियां लेकर पंचायत के हर गांव में अभियान चलाया गया. इसमें महिला समूह की सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया महिला समुह के द्वारा आर्य ब्राह्मण महासभा महासचिव व संकुल सचिव रागिनी पांडेय ,आरती पांडेय, आरती केसर,, रंजना, ईश्वरी,अनीता कला सुनिता समूह के सभी पदाधिकारियों के अलावा ग्रामीण महिलाओं ने भी सहायोग किया.मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।