राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड के भेलवारा पंचायत में वित्तीय वर्ष 25- 26 के विकास कार्य एवं पंचायत सहायक चयन को लेकर मुखिया लक्ष्मी कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्रामसभा के दौरान मनरेगा एवं 15 वीं वित्त से पंचायत के विकास संबंधित योजना तथा पंचायत सहायक का चयन किया गया।मौके पर पंचायत सचिव बसंत कुमार,मुखिया प्रतीनिधि गंगाधर महतो,रोजगार सेवक सांझलु हंसदा,वार्ड सदस्य तुलसी कुमार,देवती देवी,बसंती देवी,कपूर मरांडी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।